class 8 board exam time table 2023

class 8 board exam time table 2023 हेलो दोस्तों कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के शिविरा पांचवी आठवीं परीक्षा कार्यक्रम दिनांक 20 फरवरी 2023 के आदेश के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 8- 2023 का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की सूचना प्रसारित की गई है

दिशानिर्देशों की निरंतरता में प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 का परीक्षा कार्यक्रम सामान्य विद्यालय एवं मूक बधिर विद्यालय विद्यालय सक्षम स्तर से जारी कर दिया गया है।

class 8 board exam time table 2022-23

दोस्तों आपको बता दें यह परीक्षा 21 मार्च 2023 मंगलवार से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल 2023 तक तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू गुजराती हिंदी पंजाबी विषय के साथ समाप्त होगी तो आपको बता दें कि कोविड-19 में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसके आधार पर ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक व समय का पूरा ध्यान रखें class 8 board exam , class 8 board ,class 8 board exam time table 2023

कार्यालय, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) 

विभाग, राजस्थान, बीकानेर 

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8 ) 2023

परीक्षा कार्यक्रमः- 

समय:- सांय 2.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक ——————-———————
दिनांक 

वार 
विषय एवं कोड
21 मार्च 2023
मंगलवार 
अंग्रेजी (02)
22 मार्च 2023बुधवार 
अंतराल
23 मार्च 2023गुरुवारचेटीचण्ड अवकाश 
24 मार्च 2023
शुक्रवार 
अंतराल
25 मार्च 2023शनिवार 
हिन्दी (01)
26 मार्च 2023
रविवार 
रविवार अवकाश 
27 मार्च 2023
सोमवार 
अंतराल
28 मार्च 2023मंगलवार अंतराल
29 मार्च 2023बुधवार 

सामाजिक विज्ञान (08)
30 मार्च 2023गुरुवाररामनवमी अवकाश
31 मार्च 2023
शुक्रवार 
अंतराल
01 अप्रैल 2023 
शनिवार 
अंतराल
02 अप्रैल 2023 

रविवार 
रविवार अवकाश 
03 अप्रैल 2023 

सोमवार 
विज्ञान (07) 
04 अप्रैल 2023 
मंगलवार श्री महावीर जयंती अवकाश 
05 अप्रैल 2023 
बुधवार 
अंतराल
06 अप्रैल 2023 
गुरुवारअंतराल
07 अप्रैल 2023 

शुक्रवार 
गुड फ्राइडे अवकाश
08 अप्रैल 2023 
शनिवार 
गणित (09)
09 अप्रैल 2023 

रविवार 
रविवार अवकाश 
10 अप्रैल 2023 

सोमवार 
अंतराल
11 अप्रैल 2023 मंगलवारतृतीय भाषा संस्कृत (71)/उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिन्धी ( 74 ) / पंजाबी (75) / 

class 8 board exam date 2022-23 rajasthan,class 8 board exam time table 2023

दृष्टिहीन सूर्यमुखी मायोपिया cerebral-palsy पोलियो ग्रस्त लकवा ग्रस्त जन्मजात विकलांगता मूकबधिर परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40% या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से 1 घंटा अतिरिक्त समय तथा 75% या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुति लेखक दिया जाएगा अधिगम अक्षमता भारतीयों के लिए माइल्ड केसेस में 1 घंटा अतिरिक्त और मॉडरेट और शिविर कैसेट में स्कूटी लेखक गया होगा

class 10 board paper 2023 download free

TIPS FOR EXAMINATIONS

  • दोस्तों परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व अपना प्रवेश पत्र विद्यालय se लाना नहीं class 8 board exam time table 2023
  • भूले दोस्तों साथ ही साथ परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व यह ध्यान रखें कि कोई विषय जिस की परीक्षा में आप बैठने जा रहे हैं उससे संबंधित कोई सामग्री तो आपके जेब में नहीं है जो की बोर्ड परीक्षा नियमों के विरुद्ध हो ऐसी सामग्री को परीक्षा कक्ष में ले जाना बोर्ड परीक्षा नियमों के विरुद्ध मानी जाती है
  • परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व उन सभी सामग्रियों का ध्यान रखें जो परीक्षा कक्ष में काम में आएगी जैसे पेन पेंसिल ड्राइंग बॉक्स इत्यादि पहले से संभाल कर लेकर जाए
  • अक्सर 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत यह देखा गया है कि बच्चे रोल नंबर लिखने में गलती करते हैं अतः रोल नंबर ध्यान से अपने घर पर अभ्यास करके जाए जिसे आप अंकों में और शब्दों में लिख सकें
  • परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व पानी सोच क्रियाओं से निवृत्त होकर जाए जिससे आपको परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की असावधानी नहीं
  • हो बच्चे ध्यान रखें कि कोई भी बातचीत और परीक्षा नियमों के विरुद्ध कार्य आपको परेशानी में डाल सकता है अतः संभलकर परीक्षा कक्ष में परीक्षा देवे।
  • DOWNLOAD THE OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *