इंदिरा रसोई योजना

EO/RO Exam 2023|राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं|

राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं

EO/RO Exam 2023  INTRODUCTION –

आइए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम EO/ RO EXAM 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक की इन प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और कोशिश करेंगे कि कोई भी प्रश्न परीक्षा में छूट ना पाए इसके सारे पहलुओं को देखकर हम विस्तार से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि विगत परीक्षाओं में इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न कौन से पूछे गए हैं और इस परीक्षा में विशेष रुप से क्या पूछा जा सकता है ऐसी पूर्व सोच भी हम विकसित कर सकेंगे.

आइए सबसे पहले जानते हैं कि इस टॉपिक

EO/RO Exam 2023

में कौन-कौन से बिंदु है-

  • इंदिरा रसोई योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • अमृत मिशन
  • हृदय योजना
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
  • इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना
    • EO/RO Exam 2023 इंदिरा रसोई योजना

    योजना के परिचय में हमें तीन महत्वपूर्ण बातें याद रखनी है

  •  पहली है कि इस का शुभारंभ श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने किया है
  • सरकार का संकल्प कोई भी बुखा नहीं सोए पर है
  • 20 अगस्त 2020 को यह प्रारंभ हुआ 213 नगर निगम में 358 रसोइयों के माध्यम से इसका शुभारंभ किया गया है
  • योजना की प्रशासनिक व्यवस्था

  • इस योजना की प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने के लिए राज्य एवं जिला स्तर प्रबंधन और मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है स्थानीय संख्याओं को चयन में प्राथमिकता दी गई है तथा योजना की स्थाई एजेंडा के माध्यम से नियमित समीक्षा की जा रही है
  • किसी भी योजना के क्रियान्वयन के लिए उसके प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग का विशेष महत्व होता है इस हेतु राज्य सरकार ने इस योजना के बेहतर संचालन हेतु एक राज्य और जिला स्तरीय प्रबंधन मॉनिटरिंग समिति का गठन किया ह
  • महत्वपूर्ण कई विशेषताएं

    • वैसे तो इंदिरा गांधी रसोई योजना की कई विशेषताएं है जिनमें महत्वपूर्ण रूप से लाभार्थी को ₹8 में शुद्ध ताजा पोस्टिक और गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जाता है EO/RO Exam 2023

      MERITS OF INDIRA RASOI YOJNA

    • में बैठने की पूर्ण व्यवस्था होती है जिस पर कोई भी लाभार्थी सम्मान पूर्वक बैठकर भोजन कर सकता है
    • राज्य सरकार द्वारा ₹17 प्रति थाली का अनुदान इंदिरा रसोई योजना को उपलब्ध करवाया जाता है
    • योजना हेतु हर वर्ष 250 करोड रुपए सरकार द्वारा वित्तीय किए जाते हैं
    • प्रतिदिन 230000 व्यक्ति तथा प्रतिवर्ष 9 करोड़ 25 लाख लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है
    • स्थानीय संस्थाओं के सेवा भाव एवं सहयोग से रसोइयों का संचालन होता है EO/RO Exam 2023
    • भोजन मेनू में मुख्य रूप से हर थाली में 100 ग्राम दाल 100 ग्राम सब्जी तथा 250 ग्राम चपाती व एवं अचार शामिल है
    • जिला s.m.s. गेटवे के लाभार्थी को सूचना और रियल टाइम ऑनलाइन फीडबैक की सुविधा दी है
    • स्तरीय समिति को आवश्यकता रूप स्थान मैन्युअल भोजन समय के चयन की स्वतंत्रता होती है
    • प्रत्येक रसोई के संचालन हेतु 500000 आधारभूत और ₹300000 प्रति वर्ष आवर्ती वे के रूप में प्रावधान किया गया है.
  • EO/RO Exam 2023 महत्वपूर्ण QUESTIONS

  • इस टॉपिक से महत्वपूर्ण QUESTIONS  निम्न प्रकार बन सकते हैं.
    1. इंदिरा रसोई योजना का संकल्प क्या है?                — कोई भी बुखा नहीं सोए EO/RO Exam 2023
    2. इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब की गई?       — 20 AUGUST 2020
    3. इंदिरा रसोई योजना राजस्थान के कुल कितने नगर निकायों में संचालित है?        –213  EO/RO Exam 2023
    4. इंदिरा रसोई योजना वर्तमान में राजस्थान के कितने रसोई घरों में संचालित की जा रही है? –1000 EO/RO Exam 2023
    5. इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत किस वर्ष से की गई?   —-  2020
    6. इंदिरा रसोई योजना पर प्रतिवर्ष कितने करोड़ थाली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?– 925 CRORE
    7. राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितने रुपए में शुद्ध ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है?  ——-8RS
    8. इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई घर को कितने रुपए प्रति थाली अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है?      ——- 17 Rs
      रसोई योजना हेतु राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?—— 250 crore
    9. इंदिरा रसोई योजना के मेनू में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल 100 ग्राम सचिव तथा ———ग्राम चपाती शामिल है? —–250 gm
      इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत मिलने वाले भोजन का दोपहर का समय क्या निर्धारित है?—- प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक
    10. कोई योजना के अंतर्गत साईं कालीन रात्रि भोजन का क्या समय निर्धारित है?—-  5:00 बजे से 9:00 बजे तक  EO/RO Exam 2023
    11. इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा दोपहर एवं रात्रि काल में उपलब्ध करवाई जाने वाली थाली संख्या कितनी है?—- 400
    12. इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत नगर परिषद एवं नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि कालीन कुल कितनी थाली उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है? —200-200
    13. इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्रों में कुल कितनी रसोई संख्या आवंटित की गई है-      261
    14. वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितनी इंदिरा रसोई घर संचालित है?— 1000
    15. रसोई योजना का management राजस्थान सरकार के किस मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है?—–नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *