REET ADMIT CARD

REET admit card 2023 |RSMSSB| DOWNLOAD NOW

REET admit card 2023

REET admit card 2023 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा सिलेक्शन बोर्ड RSMSSB ने राजस्थान में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिये है। आप एडमिट कार्ड को नीचे दिए गए लिंक REET admit card 2023 पर क्लिक कर कर या ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं reet admit card 2023 official website

रीट परीक्षा 2023 level-1 के अध्यापकों अर्थात प्राथमिक स्तर की कक्षाएं [कक्षा एक से पांच तक] अध्यापकों तथा level-2 उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों अर्थात कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं के लिए आयोजित की जाएगी यह एडमिट कार्ड प्रथम व द्वितीय लेवल दोनों के लिए जारी किए गए हैं.

मंत्रालय और अधीनस्थ सेवा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार यह परीक्षा 25 26 27 28 व 1 मार्च 2023 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों के लिए यह परीक्षा प्रातः 9:00 बचकर 30 मिनट से 12:00 तक आयोजित होगी जबकि लेवल द्वितीय के लिए यह परीक्षा साईं कालीन शिफ्ट में 3:00 से 5:30 तक आयोजित होगी

आइए आपको बताते हैं कि आप इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं

step-1 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

step-2 इसके पश्चात वेबसाइट पर जब पहुंच जाए तो रीत एडमिट कार्ड पर क्लिक करें

step-3 छात्रों को मांगी गई सूचना रोल नंबर तथा जन्म तारीख भरनी पड़ेगी

reet admit card 2023 download

इस प्रकार आप आसानी से यह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं reet admit card 2021 download

, bser reet admit card ,reet admit card download,rbse reet admit card

यह परीक्षा दिनांक 25 फरवरी 2023 को 9:30 बजे तक 26 फरवरी 2023 को 27 फरवरी 2023 को 28 फरवरी 2023 को तथा 1 मार्च 2023 को 5 दिनों तक आयोजित होगी 1 मार्च 2023 को सिंधी लेवल द्वितीय का पेपर लिया जाएगा।

reet admit card 2022

शिक्षक जैसी बहूप्रतिष्ठित नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है रीट भर्ती परीक्षा 2023 के इस पेपर के लिए आप वेबसाइट पर दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स और तरीकों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं

reet admit card 2021 download

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा कक्ष में लेकर जाएं अन्यथा आपको परीक्षा नहीं देनी दी जाएगी अथवा आपको परीक्षा में नहीं बताया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *